Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

test ad

प्‍यासी प्‍यासी सोन चिरैया पानी दो

-रामसेवक शर्मा- 
प्‍यासी प्‍यासी सोन चिरैया पानी दो। 
 बादल भैया प्‍यासी बुढिया पानी दो।

पिछली बार बहुत कम बरसे तरसे हम। 
अब की बार बरसना जमके हरषें हम। 

प्‍यासी प्‍यासी नीम निबरिया पानी दो।
 प्‍यासी प्‍यासी सोन चिरैया पानी दो।

उठा घटाऍं काली काली अड़ अड़ धम। 
गरज गरज के बरसो ऑंगन झर झर झम। 

प्‍यासी प्‍यासी ताल मछरिया पानी दो।
प्‍यासी प्‍यासी सोन चिरैया पानी दो। 

झूलों का मौसम आएगा झूलेंगे। 
पेंग बढ़ाके आसमान को छू लेंगे। 

प्‍यासी प्‍यासी श्‍याम कुयलिया पानी दो।
प्‍यासी प्‍यासी सोन चिरैया पानी दो।
चित्र साभार- http://openfsm.net

5 टिप्पणियाँ:

रंजना said...

यह केवल बाल मन की ही नहीं...ताप में जलते हर मन की वाणी है....

बहुत बहुत बहुत ही सुन्दर रचना.....

दिगम्बर नासवा said...

पानी पानी.......... लाजवाब रचना है, umadti ghumadti barsaat की chaah तो सभी को होती है...........

डॉ. मनोज मिश्र said...

sundr aur samyik rchna.

Udan Tashtari said...

बढ़िया रचना!

Akshitaa (Pakhi) said...

Pani do bhai pani do...jaldi se nani do.