Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

test ad

दिन सहमे-सिकुडे से लगते, रातें बडी लड़ैया....

जाड़े आये 

दिन सहमे-सिकुडे से लगते,
रातें बडी लडैया...
जाड़े आये भैया।

खींच-खींच सूरज की चादर,
रजनी पाँव पसारे।
काना फूँसी करें उघारे,
थर्..थर्..चन्दा-तारे।
धूप बेचारी ...हारी,
करती जल्दी गोल बिछैया...
जाड़े आये भैया।

लदे फदे कपडों में निकलें,
चुन्नू-मुन्नू भाई।
मम्मी के हाथों में नाचे,
दिन भर ऊन-सलाई।
किट्-किट्..करते दाँत,
कंठ से सी...सी दैया--दैया।
जाड़े आये भैया।

दुश्मन लगता ठण्डा पानी,
दोस्त है धूप सुनहली.
देर रात बैठे अलाव पर,
करते यादें उजली।
लगें अजनबी से अब तो,
ये नदिया ताल तलैया...।
जाड़े आये भैया।
अमरूदों ने मीठी-मीठी 
खुशबू है फैलाई।
गोभी, गाजर, मटर, टमामर 
ने बारात सजाई ।
गन्ने हो गये रस की गागर,
सरसों भूल-भुलैया...
जाड़े आये भैया।

खेलो, खालो, पढ लो सो लो,
अब तुम जी भर-भऱ के,
कोई काम करो मत भैया,
घबरा के डर-डर के ।
---सर्दी लग जायेगी ---कहते,
हारे बेशक मैया।
जाड़े आये भैया।

5 टिप्पणियाँ:

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

खींच-खींच सूरज की चादर,
रजनी पाँव पसारे।
काना फूँसी करें उघारे,
थर्..थर्..चन्दा-तारे।
धूप बेचारी ...हारी,
करती जल्दी गोल बिछैया...
जाड़े आये भैया।
अमरूदों ने मीठी-मीठी
खुशबू है फैलाई।
गोभी, गाजर, मटर, टमामर
ने बारात सजाई ।
गन्ने हो गये रस की गागर,
सरसों भूल-भुलैया...
जाड़े आये भैया।

लोकगीत-सी सोंधी खुशबू
इस कविता में पाई
प्रस्तुतकर्ता और कवि को
मन से बहुत बधाई
ऐसी ही कविताएं पढ़, मन
करता त-ता थैया
जाड़े आये भैया...

Vandana Ramasingh said...

लोकगीत की खुशबू लिये बालगीत ..बहुत मजेदार

Surabhi said...

Majedar kavita hai.

Chaitanyaa Sharma said...

बहुत मजेदार ...सच जाड़े आये भैया ...

कुमार राधारमण said...

यहां मौसम,बचपन,प्रेम- सब है।