Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

test ad

सारे जहाँ से अच्छा : हिन्दुस्तान का सबसे लोकप्रिय गीत


-डॉ0 अल्लामा इक़बाल-
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा ।
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुल्सिताँ हमारा ।

गु़रबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में ।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा ।

परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का ।
वो संतरी हमारा, वो पासवाँ हमारा ।

गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ ।
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा ।

ऐ आब-ए-रौंद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको ।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवां हमारा ।

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्ताँ हमारा ।

यूनान, मिस्र, रोमाँ, सब मिट गए जहाँ से ।
अब तक मगर है बाकी़, नाम-ओ-निशाँ हमारा।

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी ।
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा ।

'इक़बाल' कोई मरहूम, अपना नहीं जहाँ में ।
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा ।।

13 टिप्पणियाँ:

EJAZ AHMAD IDREESI said...

गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ ।
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा ।

EJAZ AHMAD IDREESI said...
This comment has been removed by a blog administrator.
Chinmayee said...

muze bhi ise gana aata hai !

Kunnu said...

Realy Nice.

ज़ैद said...
This comment has been removed by a blog administrator.
ज़ैद said...

Bahut hi pyari gazal.

इस्मत ज़ैदी said...

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्ताँ हमारा ।

ये फ़ख़्र की बात है जो डॉ. इक़बाल ने भी कही कि हम हिंदुस्तानी हैं और एक हैं हमारे मज़ाहिब हमें झगड़े की तालीम नहीं देते बल्कि अम्न ओ अमान सिखाते हैं ,
हमारे मुल्क की अनेकता में एकता सारी दुनिया के लिये एक मिसाल है आज भी
मैं आप सब से एक गुज़ारिश करना चाहती हूं कि ये बच्चों का ब्लॉग है जो बहुत मासूम होते हैं खुदा के लिये उन्हें मासूम ही रहने दें

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

रचना के प्रकाशन का समय
बहुत ही सही चुना गया है!

वन्दना अवस्थी दुबे said...

सुन्दर प्रस्तुति. शुभकामनायें.

Udan Tashtari said...

धन्यवाद इस प्रस्तुति के लिए.

Anonymous said...

जय हो।

दीपक 'मशाल' said...

ओह मुझे लगा सबसे लोकप्रिय 'ऐ मेरे वतन के लोगों..' होगा..

Akshitaa (Pakhi) said...

आजादी के दिन सुन्दर पोस्ट...बधाई.
________________
स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ..!!