Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

test ad

लड्डू-पेड़े से दिन होते, रसगुल्ले सी रातें।


-रोहिताश्व अस्थाना-

लड्डू-पेड़े से दिन होते, रसगुल्ले सी रातें।
तब कितना खुश होते हम सब मिलकर मौज मनाते।

गरम जलेबी से यदि होती अपनी शुरू पढ़ाई।
तब तो दिन भर में सचमुच सारी किताब पढ़ जाते।

गेंद सेब की होती, गन्ने का होता यदि बल्ला,
विकेट खूब लेते हम चौके-छक्के खूब बनाते।

मीठे आमों के बागों में पड़ते अगर पहाड़ा,
गणित हमें हलवा-सा लगता अच्छे नम्बर पाते।

सुबह-शाम मम्मी यदि देती हमको शक्करपारे,
तो हम कोयल के भाई बन बोली मधुर सुनाते।

7 टिप्पणियाँ:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

तुमने याद दिला दिया बचपन
अब उमर हुई हमारी है पचपन

एक कविता मे इतनी मिठाई
हमने आज तक कही नही खाई

डायबि्टिज ने काम बिगाड़ दिया
दिवाली मे मीठा नही खाने दिया

बधाई हो जो हमारा ख्याल रखा है
चच्चा मिठाई कविता मे खा रहे है
किसको क्या पता है

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

achcha laga padh kar..

mehek said...

मीठे आमों के बागों में पड़ते अगर पहाड़ा,
गणित हमें हलवा-सा लगता अच्छे नम्बर पाते।

essh bshut mithi rachana hai sunder

ओम आर्य said...

बेहद खुबसूरत रचना!

विनोद कुमार पांडेय said...

बहुत बढ़िया गुनगुनाती हुई रचना..धन्यवाद

Anil Pusadkar said...

सच मे ऐसा ही कुछ हो जाये,
फ़िर से हम बच्चे बन जायें।

बहुत सुन्दर।

दिगम्बर नासवा said...

वाह हमारे मुह में भी पानी आ गया ......... सुन्दर बाल गीत है .....