Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

test ad

सबको राह बताती तितली

आती तितली, जाती तितली।
रंगों में खो जाती तितली।
फूलों संग बतियाती तितली,
बच्चों की है प्यारी तितली।

कैसी अदभुत, कैसी न्यारी,
सब पर है यह वारी तितली।

रूप रंग सब कुछ हैं इसके,
मगर नहीं इठलाती तितली।

फूलों संग नाचो-गाओ,
है संदेशा देती तितली।
दुनिया कैसे सुंदर बनती,
सबको राह बताती तितली।

-शमशेर अहमद खान

A Hindi Children Poem (Bal gazal) by Shamsher Ahmad Khan

1 टिप्पणियाँ:

admin said...

सबके मन को भाती तितली।

----------
S.B.A. TSALIIM.